सुशांत ने मुझे सुसाइड करने से रोका था, वह खुद को नहीं मार सकते : गणेश हीवारकर

Sushant had stopped me from committing suicide, he cannot kill himself: Ganesh Hivarkar
सुशांत ने मुझे सुसाइड करने से रोका था, वह खुद को नहीं मार सकते : गणेश हीवारकर
सुशांत ने मुझे सुसाइड करने से रोका था, वह खुद को नहीं मार सकते : गणेश हीवारकर

मुंबई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। कोरियाग्राफर गणेश हीवारकर, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी मित्र रहे हैं। उनका मानना है कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते। गणेश ने बताया कि सुशांत ने खुद उन्हें एकबार ऐसा करने से रोका था।

गणेश ने आईएएनएस को बताया, सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते। एक वक्त था जब उन्होंने मुझे ऐसा करने से रोका था। तो, जाहिर सी बात है कि वह एक बहुत पॉजिटिव इंसान थे और वह सुसाइड कर अपनी जान नहीं ले सकते।

उस घटना को याद करते हुए गणेश ने कहा, एक लड़की ने मुझे धोखा दिया था और मैं डिप्रेशन में चला गया था। मुझे मरने के ख्याल आने लगे थे। मैं उस वक्त इतना परेशान था कि अपनी जिंदगी को खत्म कर देना चाहता था। सुशांत मेरे काफी करीब थे, इसलिए मैंने उन्हें इस बारे में बताकर अपना दर्द उनसे बांटा। सुशांत ने उस वक्त मेरा साथ दिया और मुझे सुसाइड करने से रोका। मेरे साथ खड़े रहकर उस वक्त उन्होंने मेरा पूरा साथ निभाया। मुझे नहीं पता कि उस दौरान अगर वह मेरे पास नहीं होते तो क्या होता। वह मेरे इतने अच्छे दोस्त थे।

टेलीविजन के बाद बॉलीवुड की दुनिया में एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले सुशांत ने गानों और स्टेज शोज में एक बैकग्रांउड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। गणेश और सुशांत तभी करीबी मित्र बने।

गणेश कहते हैं, उनके संघर्ष के दिनों से हम अच्छे दोस्त हुआ करते थे। हमने साथ में कई शोज किए। उनके निधन से मैं काफी दुखी हूं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा यही मानना है कि उनके जैसा कोई इंसान सुसाइड नहीं कर सकता है।

एएसएन/एसएसए

Created On :   18 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story