सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई में अंतिम संस्कार
मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार दोपहर मुंबई में विले पार्ले के पवन हंस श्मशाम घाट पर भारी बारिश के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सुशांत के पिता और उनकी दो बहनें अभिनेता के गृहनगर पटना से पहुंचीं, जबकि उनके कुछ सहयोगी और बॉलीवुड और टेलीविजन उद्योग के दोस्त भी मौजूद थे, इसके अलावा प्रशंसक भी स्टार की अंतिम झलक देखने के लिए उमड़े।
सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी मौजूद थीं।
अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के उनके साथी राजकुमार राव, कृति सैनन, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और विवेक ओबेरॉय भी शामिल हुए।
काय पो छे और केदारनाथ में सुशांत को निर्देशित करने वाले फिल्मकार अभिषेक कपूर पत्नी प्रज्ञा कपूर के साथ मौजूद थे। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी मौजूद थे।
कोरोनावायरस महामारी के बीच सामाजिक दूरी नियमों के कारण, पुलिस ने कथित तौर पर केवल 20 लोगों को चिता के पास इकट्ठा होने दिया। इसी वजह से सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले सभी लोग मास्क पहनकर पहुंचे। उनमें से बहुत से छाते भी लाए थे।
34 वर्षीय सुशांत रविवार को अपने बांद्रा स्थित आवास पर फांसी से लटके पाए गए थे।
Created On :   15 Jun 2020 7:02 PM IST