‘सोन चिरैया’ की शूटिंग शुरू, भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस करेंगे सुशांत सिंह राजपूत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों चंबल की खाक छान रहे हैं। उनके साथ एक्ट्रेस भूमि पेडेनकर भी हैं। दरअसल चंबल में दोनों ने अपनी अगली फिल्म "सोन चिरैया" की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के लोकेशन की एक फोटो सुशांत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने फिल्म के बाकी कास्ट के नाम भी दिए हैं। इसके साथ ही सुशांत ने लिखा है कि वो इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं।
चंबल के डाकुओं पर होगी फिल्म
इस फिल्म में सुशांत सिंह के साथ भूमि पेडनेकर रोमांस करती नजर आएंगी। भूमि ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। बता दें ‘इश्किया’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक अभिषेक चौबे चंबल के डाकुओं के जीवन पर आधारित यह फिल्म बना रहे हैं जिसका टाइटल सोन चिरैया होगा। हालांकि बॉलीवुड में चंबल के डाकुओं पर कई फिल्में बनी हैं, लेकिन इन फिल्मों की कहानी के केंद्र में सिर्फ डकैती, खून खराबा और लूटपाट ही दिखाया गया है। अभिषेक अपनी फिल्म में चंबल के डाकुओं के जीवन का दूसरा पहलू दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। यह 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
Created On :   19 Jan 2018 2:36 PM IST