सुशांत का इंस्टा अभी भी एक्टिव, उसके साथ छेड़छाड़ किया जा रहा : रूपा गांगुली
कोलकाता, 26 जून (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री और भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उनके अनुसार, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम अकाउंट को कोई संचालित कर रहा है।
रूपा ने आगे आरोप लगाया है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश में दिवंगत अभिनेता के अकाउंट से पोस्ट हटाए जा रहे हैं।
रूपा ने ट्विटर पर साझा एक वीडियो में यह आरोप लगाए हैं। वह हिंदी में कह रही हैं, क्या डिलिट हो रहा है, क्या एड हो रहा है, किसी को नहीं पता, ये कैसे हो सकता है? कोई उसका अकाउंट ऑपरेट कर रहा है, पुलिस या कोई और? उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ऑपरेट हो रहा है कैसे, मुझे पहले सुनने को मिला था, यकीन नहीं हुआ था, मैंने स्क्रीनशॉट्स जुगाड़ किए, और मैंने खुद भी लिया, ये कैसे हो सकता है? सीबीआई जांच कब होगी? जितने सबूत हैं सब खत्म हो जाएंगे उसके बाद?
उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया।
Created On :   26 Jun 2020 6:00 PM IST