सुशांत की बहन ने अभिनेता के साथ चैट की स्क्रीनशॉट साझा की
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। श्वेता सिंह कीर्ति ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई व दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। यह चैट सुशांत की मौत के करीब एक महीने पहले 22 मई की है।
स्क्रीनशॉट के कैप्शन में श्वेता ने लिखा है, तुमने हमें बहुत प्यार दिया. हैशटैगमजबूतरिश्ता, हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत।
स्क्रीनशॉट में किसी बात पर सुशांत यह कह रहे हैं, वाह कितना सुंदर और खुशहाल परिवार। प्लीज विशाल को मेरा नमस्ते कहें और प्यारे बच्चों को मेरा प्यार दें।
सुशांत ने एक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उनकी बहन किचन में काम करती नजर आ रही हैं।
सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर लटके पाए गए। वहीं बीते बुधवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भारत सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश देने की बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।
Created On :   6 Aug 2020 4:00 PM IST