सुष्मिता के मिस यूनिवर्स की जीत के 26 साल पूरे

Sushmita completes 26 years of Miss Universe victory
सुष्मिता के मिस यूनिवर्स की जीत के 26 साल पूरे
सुष्मिता के मिस यूनिवर्स की जीत के 26 साल पूरे

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। आज से 26 साल पहले सुष्मिता सेन ने फिलीपींस के एक शानदार समारोह में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय बनीं थी।

सुष्मिता को बधाई देते हुए उनकेबॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया।

शॉल ने लिखा, 26 साल मेरी जान। आपने हम सभी गौरवान्वित किया था, और अब भी करती हो।

इसके साथ, उन्होंने प्रतियोगिता से सुष्मिता की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक सफेद गाउन पहने हुए और ग्रेशफुली अपने सिर पर मुकुट धारण किए हुए दिखाई दे सकती हैं।

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुष्मिता के प्रशंसकों ने उन्हें प्यार और बधाईयां दी।

वर्तमान में, सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड और उसकी गोद ली हुई बेटियों, रेनी और अलीसा के साथ रहती है।

आईएएनएस

Created On :   21 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story