VIDEO: इन हसीनाओं के ठुमके इंटरनेट पर हुए वायरल 

Sushmita sen and nora fatehi dancing videos getting Viral on the internet
VIDEO: इन हसीनाओं के ठुमके इंटरनेट पर हुए वायरल 
VIDEO: इन हसीनाओं के ठुमके इंटरनेट पर हुए वायरल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए स्टार्स अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। कभी अपनी फोटोज शेयर करते हैं, तो कभी वीडियोज। हाल ही में बॉलीवुड की दो हसीनाओं ने अपने डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और अपने आइटम डांस नबंर्स के लिएम मशहूर नोरा फतेही का डांस खूब लाइक्स बटोर रहा है। सलमान खान का फिल्म "टाइगर जिंदा है" का गाना "स्वैग से स्वागत" इन दिनों खूब सुनाई दे रहा है। हर कोई इसे ही सुनना पसंद कर रहा है, लेकिन इस वायरल सॉन्ग में और भी आग तब लग गई जब मॉडल-एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट नोरा फतेही ने बैली डांस किया और वो इतना वायरल हो रहा है कि नोरा ने कटरीना कैफ को पीछे छोड़ दिया है। उनका ये डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है कि इसमें नोरा के डांस को कैटरीना से ज्यादा पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्वैग से स्वागत गाने का अरेबिक फ्यूजन जारी किया है। जिसमें वो बैली डांस करती नजर आ रही हैं। नोरा के वीडियो को खबर लिखे जाने तक 843,022 लाइक्स मिल चुके हैं।

आजकल नोरा का हार्डी संधु के साथ Naah सॉन्ग भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने प्रभास की फिल्म बाहुबली पार्ट-1 में आइटम सॉन्ग किया था। अब वो संजय सूरी की फिल्म माई बर्थडे सॉन्ग में नजर आएंगी।

सुष्मिता सेन ने बुर्ज खलीफा के सामने किया डांस

नोरा की तरह बॉलीवुड स्टार सुष्मिता सेन का डंसिंग वीडयो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। हाल ही में सुष्मिता ने अपना एक डांसिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। सुष्मिता इस वीडियो में अंग्रेजी गाने में थिरकती नजर आ रही हैं। सुष्मिता जहां डांस कर रही हैं उनके पीछे बुर्ज खलीफा इमारत नजर आ रही है। सुष्मिता इस वीडियो में काफी एनर्जेटिक डांस करते हुए दिख रही हैं। डांस फ्लोर पर अपने इस परफॉर्मेंस को सुष काफी एंज्वाय करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सुष्मिता ने कैप्शन भी दिया है। सुष्मिता लिखती हैं, "इस पल को जी रही हूं, दुनिया भुला कर ऐसे डांस करते अच्छा फील कर रही हूं। #jonasblue शुक्रिया इस गाने के लिए। मेरे साथ डांस कीजिए …मेरी दुनिया में आपका स्वागत है। आप सभी को मेरा बहुत-बहुत प्यार।" 

Created On :   5 Jan 2018 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story