- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Sushmita Sen broke up 6 months ago, news of engagement with Modi coming
सुष्मिता ने पहनी इंगेजमेंट रिंग!: सुष्मिता सेन का 6 महीने पहले ही हुआ था ब्रेकअप, अब मोदी संग आ रही सगाई की खबर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुष्मिता और ललित इन दो नामों से शायद ही आज कोई बेखबर होगा। दोनों की चर्चा सोशल मिडिया पर खूब जोर-शोर से चल रही है। इंस्टा, ट्विटर, फेसबुक हर प्लेटर्फाम पर इस ही बॉलीवुड डीवा की चर्चा हो रही है। नेटीजन्स इस न्यूज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, सब ही अलग-अलग एंगल से इसके बारे में अपनी बात रख रहे हैं। कोई ललित मोदी के साथ सगाई और शादी की बात कर रहा है, तो कोई अब भी उनके एक्स की बातें लिए बैठा है।
सुष्मिता सेन फिर कर रही हैं डेट
अगर आप सोशल मीडिया लवर है तो फिर आपको ये पता ही होगा कि सुष्मिता आजकल ललित मोदी को डेट कर रही हैं। हालांकि खुद एक्ट्रेस ने इस पर अभी कुछ नहीं कहा है, वहीं बॉयफ्रेंड ललित ने इंस्टा पोस्ट के जरिए बात पर मोहर लगाई है। जिस पल से लीलत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की तब से फैंस का जमावड़ा लग गया है। फैंस इस बात सुनने के बाद से शॉक्ड हैं।
कपल ने की सगाई
ललित के पोस्ट करते ही कपल्स को बधाइयां आनी शुरू हो गई थी। इनकी शादी के तक रुमर आ गए थे। फैंस इन्हें इनकी शादी की बधाइयां देने लगे थे। ललित मोदी ने बाद में इस बात को रुमर बतातें हुए कहा कि अभी हमारी शादी नहीं हुई है लेकिन ये भी जल्द ही होगा। अब शादी न होने की क्लेरिफिकेशन के बाद नेटिजन्स सुष्मिता की सगाई का अनुमान लगा रहे है। दरअसल सुष्मिता एक फोटो में रिंग फिंगर में रिंग पहने नजर आ रही है। नेटिजन्स का कहना है कि सुष्मिता अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं। हालांकि इस बात पर अभी कपल्स ने मोहर नहीं लगाई है।
6 महीने पहले ही हुआ था ब्रेकअप
एक तरफ जहां बधाई का सिलसिला नहीं थम रहा वहीं दूसरी ओर उनके एक्स की चर्चाएं भी कम नहीं हो रही है। 6 महीने पहले ही सुष्मिता ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन से ब्रेकअप का एलान किया था। ब्रेकअप के बाद अब नई रिलेशनशिप की बात कई नेटिजन्स को समझ नहीं आ रही है।
एक्स से है कनेक्शन
यहां मोदी अपनी लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, वही दूसरी तरफ सुष्मिता अब भी आपने एक्स से कनेक्टेड हैं। उनकी बेटी और उनके एक्स के रिलेशन अब भी काफी स्ट्रांग हैं, वो आए दिन उनके साथ स्पॉट होती है। दरअसल ब्रेकअप के एलान के समय ही उन्होंने यह साफ कहा था कि वो रोहमन के साथ रिलेशनशिप एन्ड कर रही हैं पर वे हमेशा फ्रेंड्स रहेंगे।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।