सुष्मिता सेन ने बेटी अलीशा के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी

Sushmita Sen wishes for daughter Alishas birthday
सुष्मिता सेन ने बेटी अलीशा के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी
सुष्मिता सेन ने बेटी अलीशा के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की बेटी शुक्रवार को 11 साल की हो गई हैं, इस अवसर पर अभिनेत्री ने बेटी अलीशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अलीशा की ढेर सारी तस्वीरें साझा की।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी का प्यार। आज हम 11 साल के हो गए। जब हमारी आंखे एक-दूसरे से मिली थीं..हम अपनी भाषा में बात किया करते थे। तुम जादू की तरह हो मेरी छोटी सी एंजल। इन 11 सालों में हर पल तुम्हारी मां बनाने के लिए मैंने भगवान को शुक्रिया कहा है। मैं तुमसे बेइंतहां प्यार करती हूं अलीशा शोना।

सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन ने भी बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

उन्होंने लिखा, कैसे इस छोटी सी बच्ची ने हमेशा के लिए मेरा रास्ता ही बदल दिया। थैंक यू सुष्मिता मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए। आई लव यू मेरी गबद्दू। हैपी बर्थडे माय एंजल। क्या असाधारण बच्चा तुमने पाला है माय लव। हैपी बर्थडे।

सुष्मिता ने 2010 में अलिशा और 2000 में बड़ी बेटी रेनी को गोद लिया था।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   28 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story