रसभरी के विवादित ²श्य पर स्वरा भाष्कर ने दी सफाई

Swara Bhaskar clarified on the controversial issue of raspberry
रसभरी के विवादित ²श्य पर स्वरा भाष्कर ने दी सफाई
रसभरी के विवादित ²श्य पर स्वरा भाष्कर ने दी सफाई

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस) बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी नई वेब सीरीज रसभरी के एक ²श्य को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी द्वारा आपत्ति जताने के बाद उस पर सफाई दी है।

प्रसून जोशी ने शुक्रवार को ²श्य को लेकर आपत्ति जताते हुए उसे गैर-जिम्मेदाराना कंटेंट बताया था।

स्वरा भास्कर ने सीबीएफसी प्रमुख को ²श्य के उद्देश्य को समझाने के लिए ट्विटर पर पोस्ट किया और उनके गलत समझने की बात कही।

स्वरा ने लिखा, आदर सहित सर, शायद आप सीन को गलत समझ रहे हैं। सीन में जो वर्णन किया गया है, ठीक उसका उल्टा है। बच्ची अपनी मर्जी से नाच रही है, पिता देखकर झेंप जाता है और शमिर्ंदा होता है। नाच उत्तेजक नहीं है, बच्ची बस नाच रही है, वो नहीं जानती कि समाज उसे भी सेक्सुअलाइज करेगा, सीन यही दिखाता है।

स्वरा का यह ट्वीट प्रसून जोशी के एक ट्वीट के रिप्लाई में आया, जिसमें उन्होंने लिखा था, दुख हुआ। वेब सीरीज हैशटैगरसभरी में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है। आज रचनाकारों और दर्शक सोचें, बात मनोरंजन की नहीं, यहां बच्चियों के प्रति ²ष्टकोण का प्रश्न है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी।

Created On :   27 Jun 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story