भाग बेनी भाग को लेकर स्वरा ने की बात

Swara talked about Bhaag Beni Bhaag
भाग बेनी भाग को लेकर स्वरा ने की बात
भाग बेनी भाग को लेकर स्वरा ने की बात
हाईलाइट
  • भाग बेनी भाग को लेकर स्वरा ने की बात

मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री स्वरा भास्कर आने वाली सीरीज भाग बेनी भाग में एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के किरदार में नजर आएंगी। यह एक लड़की की कहानी बयां करती है, जो लोगों की भीड़ के बीच अपने लिए एक जगह बनाती है।

स्वरा कहती हैं, मैं भाग बेनी भाग को लेकर रोमांचित हूं। यह सीरीज बेनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने हमेशा वही किया जो उससे कहा गया। इसके बाद वह अपनी बेहद आरामदेय जिदंगी से भागने का फैसला लेती है और स्टैंड-अप कॉमेडी में अपना करियर बनाती है।

वह आगे कहती हैं, वह अपने माता-पिता से लेकर अपने बॉयफ्रेंड तक, सभी की मांगों को पूरा करती हैं। इन सभी शोर-शराबों के बीच अपनी पसंदानुसार जिंदगी को पाने की चाहत में यह बेनी का सफर है।

हाल ही में स्वरा रसभरी में नजर आईं, तो मेरठ की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम कहानी है।

Created On :   16 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story