तापसी पन्नू ने डरावना अनुभव साझा किया
- तापसी पन्नू ने डरावना अनुभव साझा किया
मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक डरावने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने उस घटना को याद किया जब वह डूबने से बाल-बाल बची थीं।
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह स्वीमिंग पूल में नजर आ रही हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, वो दिन थे। ये उस वक्त की तस्वीर है जब मैं एक विज्ञापन के लिए शूट कर रही थी। स्वीमिंग पूल में जाना मेरे लिए एक फन था, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं रहा। जब मैं बच्ची थी तब मेरे साथ स्वीमिंग पूल में एक डरावना हादसा हुआ था, मैं डूबने से बची थी। इसके बाद मुझे स्वीमिंग सीखने से डर लगने लगा। आखिरकार, 9 साल पहले मैंने अपने डर पर काबू पाया।
अभिनेत्री ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है।
उन्होंने कहा, मुझे याद है एक इंडोर पूल में मैंने बच्चों के साथ स्वीमिंग सीखी थी। मुझे तब यह एहसास हुआ था, सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। शायद मेरे अंदर का वह बच्चा अभी भी जिंदा है।
अभी तापसी के पास हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट, शाबाश मिठू और जर्मन थ्रिलर फिल्म रन लोला रन की हिंदी रीमेक जैसी फिल्में हैं।
Created On :   20 July 2020 6:30 PM IST