तापसी पन्नू ने हॉलीडे स्पॉट को लेकर विचार साझा किए

Taapsee Pannu shared thoughts about the holiday spot
तापसी पन्नू ने हॉलीडे स्पॉट को लेकर विचार साझा किए
तापसी पन्नू ने हॉलीडे स्पॉट को लेकर विचार साझा किए

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री तापसी पन्नू को उन स्थलों की यात्रा करना पसंद है, जहां खास तौर पर अच्छे रेस्टोरेंट या खूबसूरत समुद्री तट या फिर कोई ऐतिहासिक स्थल हो।

पिंक की अभिनेत्री ने शनिवार को रोम यात्रा की अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए हॉलीडे स्पॉट को लेकर अपना विचार साझा किया।

तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, उन यात्राओं में से एक जिसका फैसला मैने आवेश में लिया था। रोम। लंबे समय से मेरी सूची में था। मुझे उन जगहों को देखना बहुत पसंद है, जहां या तो समुद्र तट, क्रिस्टल ब्लू पानी हो या फिर अच्छे रेस्टोरेंट होने चाहिए या पढ़ाई या जानकारी एकत्र करने के लिए बहुत सारे ऐतिहासिक स्थल होने चाहिए और बहुत सारे अच्छे रेस्टोरेंट होने चाहिए।

उन्होंने आगे लिखा, इस जगह की मूल रूप से अच्छे रेस्टोरेंट ही खास पहचान है। मुझे खाने के लिए और परिवहन के लिए स्थानीय ऐप का प्रयोग करना भी काफी पसंद है, जिससे मैं अच्छे रेस्टोरेंट खोज सकूं। खास कर वैसे कैफे जहां आप ठहराव महसूस कर सकें।

तापसी ने इस बात पर भी जोर दिया कि नई चीजों के बारे में जानना कितना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने आगे लिखा, मुझे लगता है कि यह तभी हो पाएगा, जब मैं फिर से यात्रा कर पाउंगी और रोमांच का अनुभव ले पाउंगी। लेकिन तब तक, हम दुनिया के उन सभी स्थानों की सूची बना सकते हैं जिन्हें हम देखना चाहते हैं क्योंकि जिंदगी बहुत छोटा है और हम सभी देख चुके हैं कि इस बात की संभावना अधिक है कि चीजें कल एक जैसी नहीं रहती हैं।

Created On :   25 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story