तापसी पन्नू ने बताया चर्बी घटाने का प्राकृतिक तरीका
By - Bhaskar Hindi |20 Nov 2020 3:00 PM IST
तापसी पन्नू ने बताया चर्बी घटाने का प्राकृतिक तरीका
हाईलाइट
- तापसी पन्नू ने बताया चर्बी घटाने का प्राकृतिक तरीका
मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शुक्रवार को एक ड्रिंक की रेसिपी शेयर की जो शरीर में बढ़ी चर्बी को कम करने में मदद करती है। अभिनेत्री उसे एग्जॉटिक सनसेट ड्रिंक कहती हैं।
उन्होंने लिखा, मेरा एग्जॉटिक सनसेट ड्रिंक। जब मुनमुन मेरा खाना प्लान करती हैं तो मेन्यू में कोई खाना साधारण नहीं हो सकता। इस फैट बर्न करने वाले पावरहाउस ड्रिंक में कच्चा अनफिल्टर्ड एप्पल साइडर विनेगर है।
उन्होंने बताया, इसके साथ मेंथी, हल्दी और अदरक भी है। गोलियों के बजाय हल्दी और अदरक इन्फ्लेमेशन से लड़ने में बहुत असरदार होते हैं। ये दर्द और मसल्स की सूजन में आराम देते हैं जो कि मेरी ट्रेनिंग की वजह से हुई है।
फिल्म रश्मि रॉकेट के अलावा तापसी शाबाश मिट्ठू और हसीन दिलरुबा में भी दिखाई देंगी।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   20 Nov 2020 8:30 PM IST
Tags
Next Story