ऋतिक के साथ काम करने के लिए तापसी करेंगी इंतजार
- ऋतिक के साथ काम करने के लिए तापसी करेंगी इंतजार
मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ऋतिक रोशन की प्रशंसक होने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि वह उनके साथ काम को सुनिश्चित करने के लिए इंतजार और साजिश करेंगी।
तापसी ने कहा, मैं ऋतिक रोशन की प्रशंसक हूं। मैंने दीया (मिर्जा) के जन्मदिन पर उनके पास जाकर कहा कि मैं उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहती हूं, लेकिन अब सेल्फी खिंचवाने के बजाय मैं इंतजार और साजिश करूंगी कि हमें साथ में कोई फिल्म करने को मिले।
तापसी ने अपने अन्य आदर्शो का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह सभी खिलाड़ियों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं, जो देश को गौरवान्वित करते हैं।
द कपिल शर्मा शो में अभिनेत्री ने कहा, मैं वाकई में अपने देश के खिलाड़ियों की काफी सराहना करती हूं और मैं उनके साथ भी तस्वीरें खिंचवाना चाहूंगी। वे देश के असली हीरो हैं।
शो में तापसी फिल्म थप्पड़ की अपनी सह-कलाकार दीया मिर्जा और निर्देशक अनुभव सिन्हा संग शामिल हुई थीं।
Created On :   26 Feb 2020 5:31 PM IST