ए सूटेबल बॉय के टीजर में रोमांस करते दिखे तब्बू, ईशान

Tabu, Ishaan seen romancing in the teaser of A Suitable Boy
ए सूटेबल बॉय के टीजर में रोमांस करते दिखे तब्बू, ईशान
ए सूटेबल बॉय के टीजर में रोमांस करते दिखे तब्बू, ईशान
हाईलाइट
  • ए सूटेबल बॉय के टीजर में रोमांस करते दिखे तब्बू
  • ईशान

मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। ईशान खट्टर द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए ए सूटेबल बॉय के टीजर में वह तब्बू को किस करते नजर आ रहे हैं।

मीरा नायर का यह शो इसी नाम से लिखी गई विक्रम सेठ के चर्चित उपन्यास पर आधारित है। इसमें ईशान राजनेता महेश कपूर (राम कपूर द्वारा निभाया गया किरदार) के बेटे (मान कपूर) की भूमिका में नजर आएंगे, जो स्वभाव से बागी है। मान आगे चलकर सईदा बाई (तब्बू के किरदार) की ओर आकर्षित हो जाता है।

वीडियो के कैप्शन में ईशान लिखते हैं, ए सूटेबल बॉय की दुनिया की एक झलक पेश है। प्यार आपको अपनी सीमाओं के पार जाने पर मजबूर कर देता है। बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर आधारित ए सूटेबल बॉय 26 जुलाई से बीबीसी वन और बीबीसी आईप्लेयर पर शुरू हो रहा है।

परियोजना को लेकर अपनी उत्तेजना व्यक्त करते हुए ईशान लिखते हैं, ए सूटेबल बॉय में काम करना एक बेजोड़ अनुभव रहा है और लोगों द्वारा इसे देखे जाने को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। मान मेरे पढ़े हुए सबसे रोचक किरदारों में से एक है और उसे पर्दे पर निभाकर काफी मजा आया है।

Created On :   11 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story