तख्त के लेखक ने हिंदुओं के खिलाफ किया ट्वीट, हुई आलोचना

Takht writer tweets against Hindus, criticized
तख्त के लेखक ने हिंदुओं के खिलाफ किया ट्वीट, हुई आलोचना
तख्त के लेखक ने हिंदुओं के खिलाफ किया ट्वीट, हुई आलोचना
हाईलाइट
  • तख्त के लेखक ने हिंदुओं के खिलाफ किया ट्वीट
  • हुई आलोचना

मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार करण जौहर की आगामी फिल्म तख्त विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म के पटकथा लेखक हुसैन हैदरी ने हिंदुओं के खिलाफ ट्वीट किया, जिसके बाद से कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और फिल्म का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं।

जूम टीवी एंटरटेनमेंट डॉट कॉम की रिपोर्ट की अनुसार, ट्विटर पर अभी हैशटैगबॉयकॉटतख्त शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें देशवासी हैदरी पर कथित हिंदू विरोधी ट्वीट करने का आरोप लगा रहे हैं।

पोर्टल के अनुसार, हुसैन का ट्विटर अकाउंट लॉक्ड है, लेकिन उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट, जिसमें हिंदू आतंकवाद लिखा है, वह लोगों के बीच वायरल हो रहा है।

बहुसंख्यक ट्वीट में फिल्मकार करण जौहर से यह मांग की जा रही है कि हैदरी को फिल्म की टीम से हटाया जाए, वरना वे फिल्म का बहिष्कार करेंगे।

हालांकि अभी इस पर जौहर की प्रतिक्रिया आनी बाकी है।

एक यूजर ने लिखा, हे धर्मामूवीज यह आदमी जो तुम्हारे वेतन पर पल रहा है वह हिंदू धर्म की दिन-रात बुराई करता है। इसलिए हम आपकी फिल्म का बहिष्कार करते हैं।

दूसरे ने लिखा, यह आदमी तख्त का लेखक है। लेकिन बेशर्म हिंदू इसके बाद भी इसके साथ फिल्म कर रहे हैं।

Created On :   24 Feb 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story