तमिल सुपरस्टार विजय ने प्रशंसकों के लिए लीप ईयर को बनाया खास
- तमिल सुपरस्टार विजय ने प्रशंसकों के लिए लीप ईयर को बनाया खास
चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनएस)। थलपति विजय ने अपने प्रशंसकों के लिए इस लीप ईयर को खास बनाया। रपटों के मुताबिक, इस सुपरस्टार ने 29 फरवरी को अपनी आगामी फिल्म मास्टर की शूटिंग पूरी की।
ऐसा बताया जा रहा है कि विजय फिल्म में जेम्स दुरईस्वामी नामक एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं। मास्टर को दिल्ली, शिमोगा, नेवेली और चेन्नई में फिल्माया गया है।
जब से इस फिल्म की घोषणा की गई है, तब से इसे लेकर चर्चाएं जारी हैं। फिल्म के पोस्टर से पता चलता है कि इसमें विजय और विजय सेतुपति एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
एक हालिया समारोह में निर्देशक लोकेश कनगराज ने खुलासा किया कि इन दोनों पर फिल्माए गए दृश्य फिल्म में आग लगा देंगी।
मास्टर में मालविका मोहनन, एंड्रिया जेरेमी, शांतनु भाग्यराज, अर्जुन दास और गौरी जी. किशन सहित और भी कई कलाकार हैं।
Created On :   1 March 2020 2:01 PM IST