तानाजी.. के बालक कलाकार ने अजय, काजोल पर की बात

तानाजी.. के बालक कलाकार ने अजय, काजोल पर की बात
तानाजी.. के बालक कलाकार ने अजय, काजोल पर की बात
हाईलाइट
  • तानाजी.. के बालक कलाकार ने अजय
  • काजोल पर की बात

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। बाल कलाकार आरुष नंद का कहना है कि फिल्म तानाजी : द अनसंग वॉरियर में स्टार जोड़ी अजय देवगन और काजोल संग काम करने का उनका अनुभव बेहतरीन रहा।

आरुष ने कहा, सुपरस्टार्स काजोल और अजय देवगन संग स्क्रीन साझा करने का अनुभव कुछ ऐसा है जिन्हें मैं हमेशा संजोए रखूंगा। सेट पर अजय सर हमेशा चुप रहते थे और काजोल मैम हमेशा बोलती रहती थीं।

नन्हें आरुष ने याद करते हुए बताया, मुझे याद है कि जब हम एक गाने का दृश्य कर रहे थे जहां अजय सर को मुझे अपने कंधे पर उठाना था, तो उस वक्त काजोल मैम ने मुझसे पूछा था कि मैंने खाना खाया है या नहीं क्योंकि फिर अजय सर को मुझे अपने कंधे पर उठाने के लिए अधिक मेहनत लगाने की जरूरत होगी। मैं पहले चौंक गया था, लेकिन फिर काजोल मैम हंस पड़ीं।

दिलचस्प बात तो यह है कि अजय और काजोल के बेटे के रूप में तान्हाजी.. के लिए आरुष का ऑडिशन पहले एक होम वीडियो के साथ हुआ था, क्योंकि उस वक्त आरुष की परीक्षाएं चल रही थीं। बाद में वह फिल्म के निर्देशक ओम राउत संग जाकर मिले।

इससे पहले आरुष नीरजा, फोबिया और परी जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।

Created On :   22 Jan 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story