तनुज की मां रति अग्निहोत्री ही उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं

Tanujs mother Rati Agnihotri is her biggest critic.
तनुज की मां रति अग्निहोत्री ही उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं
तनुज की मां रति अग्निहोत्री ही उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं
हाईलाइट
  • तनुज की मां रति अग्निहोत्री ही उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं

मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता तनुज वीरवानी का कहना है कि उनकी मां व दिग्गज अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ही उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं।

तनुज ने अपनी हालिया लघु फिल्म अनिष्ट का निर्देशन किया है, वह इसके निर्माता भी रहे हैं और उन्होंने इसमें अभिनय भी किया है। यह एक सायकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर है। फिल्म के रिलीज होने से पहले उन्होंने अपनी मां से इस पर उनकी प्रतिक्रिया ली।

तनुज ने कहा, अनिष्ट को देखने वाली पहली इंसान मेरी मां हैं। मेरे काम को लेकर वह हमेशा सबसे ईमानदार और वास्तविक रही हैं और वह मेरी सबसे बड़ी आलोचक हैं। मुझे खुशी है कि उन्हें फिल्म पसंद आई।

Created On :   16 July 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story