तनुश्री-नाना विवाद: आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने मांगी तनुश्री से माफी, शक्ति कपूर ने उड़ाया तनुश्री का मजाक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। तनुश्री के नाना पर 2008 में फिल्म "हॉर्न ओके प्लीज" के सेट पर शोषण करने और गलत तरीके से छूने के आरोप लगाने के बाद खबरें आईं कि नाना ने तनुश्री को लीगल नोटिस भेजा है, लेकिन अब तनुश्री नाना का लीगल नोटिस ना मिलने की बात कह रही है। नाना के लीगल नोटिस भेजने वाले बयान पर तनुश्री का कहना है कि "उन्हें कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है। इस तरह की धमकियां सिर्फ डराने के लिए दी जाती है, ताकि मेरी तरह और लोग डर जाएं और अपने साथ हुए गलत के खिलाफ आवाज ना उठा सकें। लेकिन ऐसी धमकियों से डरने की जरुरत नहीं है। पूरे देश उन्हें सर्मथन देगा।
वहीं अब इस विवाद पर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) भी सामने आया है। पहले खबरें आई कि CINTAA ने तनुश्री के केस को दोबारा खोलने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब CINTAA ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए एक माफीनामा जारी किया है। इस माफीनामे में CINTAA ने तनुश्री दत्ता से माफी मांगी है और यह माना है कि 10 साल पहले उनके मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। CINTAA के जनरल सेक्रेटरी सुशांस सिंह ने अपने बयान में कहा है कि एसोसिएशन को तनुश्री दत्ता की शिकायत साल 2008 में मिली थी लेकिन वो इस मामले को ठीक तरह से हैंडल नहीं कर पाई। स्टेटमेंट के अनुसार, ‘साल 2008 में तनुश्री दत्ता के द्वारा CINTAA को दी गई शिकायत के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर आए हैं कि कमेटी ने इस केस को उस समय सही तरह से हैंडल नहीं किया था।’
स्टेटमेंट में तनुश्री से माफी मांगते हुए लिखा गया है कि, "भले ही उस समय एक्जीक्यूटिव कमेटी दूसरी रही हो लेकिन हम तनुश्री से माफी मांगते हैं कि उनकी सुनवाई सही तरीके से नहीं की गई।"
#CINTAA Official statement regarding #TanushreeDutta and #NanaPatekar @sushant_says @DJariwalla @deepakqazir @amitbehl1 @SuneelSinha @ayubnasirkhan @sanjaymbhatia @NupurAlankar @rakufired @rammakantdaayam @RajRomit pic.twitter.com/ZUD5XjJn8a
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) October 2, 2018
साल 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि, साल 2008 में जब वो एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी। तब उस दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी की। तनुश्री ने फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाया। तनुश्री का कहना है कि साल 2005 में फिल्म 'चॉकलेट' के सेट पर विवेक ने उन्हें स्ट्रिप (कपड़े उतार कर) कर डांस करने को कहा था।
बॉलीवुड जगत के साथ ही अब तनुश्री और नाना विवाद पर राजनेताओं का रिएक्शन आना भी शुरू हो गया है। लगातार बढ़ रहे तनुश्री और नाना के विवाद पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने मंगलवार को 'Me Too India'अभियान चलाने का समर्थन किया ताकि महिलाओं को शिकायतें लेकर सामने आने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के लगातार खुलासों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'देश में भी शोषण के खिलाफ आवाज उठनी चाहिए और 'Me Too India' नाम से अभियान चलना चाहिए, जिसमें किसी भी स्तर पर यदि कोई महिला शोषण का शिकार हो तो वह हमसे शिकायत करे और हम उस मामले की जांच करेंगे।'
मेनका गांधी से तनुश्री दत्ता और नाना विवाद मामले में तनुश्री के इतने सालों बाद सामने आने पर मचे घमासान पर भी सवाल किया गया, जिस पर मेनका ने कहा कि 'यह सवाल लोगों ने उस पीड़िता से भी किया था जिसने पहली बार हालीवुड निर्देशक हार्वे वेनस्टेन के खिलाफ पहली बार कुछ बोला था। इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि पीड़िता कब सामने आती है।लेकिन मैं यह जानती हूं कि जब आपके शरीर का उत्पीड़न किया जाता है तो आप उसे सदैव याद रखते हैं। यदि किसी भी तरह यौन उत्पीड़न होता है तो उसकी एसएचई बॉक्स के जरिये शिकायत की जा सकती है, हम कार्रवाई करेंगे।'
तनुश्री और नाना के विवाद पर शक्ति कपूर ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. मैं वहां गणपति बप्पा की पूजा के लिए गया हुआ था. मुझे इस केस के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है.’ जब इस मामले को शक्ति कपूर को संक्षेप में बताया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ये तो 10 साल पहले का मामला है। मैं तो उस वक्त बच्चा था.’
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद के बाद से ही बॉलीवुड लगातार दो खेमों में बांटा नजर आ रहा है। कुछ नाना के समर्थन में है, और कुछ तनुश्री का साथ दे रहे है। अब इस मामले में शक्ति कपूर का नाम जुड़ गया है।
Created On :   3 Oct 2018 9:58 AM IST