फिल्म बेलबॉटम की टीम शूटिंग के लिए ब्रिटेन रवाना

Team of film Belbottom leaves for UK for shooting
फिल्म बेलबॉटम की टीम शूटिंग के लिए ब्रिटेन रवाना
फिल्म बेलबॉटम की टीम शूटिंग के लिए ब्रिटेन रवाना

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई एयर पोर्ट पर गुरुवार को अक्षय कुमार, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन को देखा गया।

कोरोनावायरस महामारी के बीच अक्षय कुमार और उनके सह-कलाकार आगामी फिल्म बेलबॉटम के पहले शेड्यूल के तहत ब्रिटेन के ग्लासगो, स्कॉटलैंड में शूटिंग करेंगे।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे आरव और नितारा भी दिखाई दिए, वहीं अभिनेत्री लारा को उनके पति महेश भूपति और बेटी सायरा के साथ देखा गया। सभी कलाकारों को मास्क और फेस शील्ड पहने देखा गया।

अभिनेत्री वाणी कपूर भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

फ्लाइट में सवार होने के तुरंत बाद अभिनेता आदिल ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मास्क पहने नजर आ रहे हैं।

उन्होंने लिखा, ग्लासगो के लिए रवाना कोरोनावायरस लॉकडाउन के चार महीने बाद पहला फिल्म शूट।

फिल्म 1980 के दशक में सेट की गई है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसके निर्देशक रंजीत एम तिवारी हैं।

Created On :   6 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story