इमरान हाशमी, निकिता दत्ता अभिनीत डायबबुक-द कर्स इज रियल का टीजर जारी
By - Bhaskar Hindi |18 Oct 2021 2:58 PM IST
बॉलीवुड इमरान हाशमी, निकिता दत्ता अभिनीत डायबबुक-द कर्स इज रियल का टीजर जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इमरान हाशमी और निकिता दत्ता अभिनीत फिल्म डायबुक-द कर्स इज रियल का टीजर सोमवार को लॉन्च किया गया। हॉरर-थ्रिलर फिल्म जय के. द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह 2017 की मलयालम फिल्म एजरा की आधिकारिक रीमेक है और संगीत क्लिंटन सेरेजो का है। इस फिल्म में निकिता दत्ता और मानव कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। डरावने टीजर में निकिता के किरदार को एक डायबबुक बॉक्स खोलते हुए दिखाता है। इसके बाद जो कुछ होता है, वह भयानक घटनाओं की एक श्रृंखला है। फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। यह फिल्म इमरान हाशमी के डिजिटल डेब्यू का प्रतीक है और 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
(आईएएनएस)
Created On :   18 Oct 2021 6:30 PM IST
Next Story