OMG: फैन ने एक्ट्रेस से पूछा 'ब्रेस्ट साइज', तो एक्ट्रेस ने कहा- अपनी मां से पूछो
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आपने अक्सर सेलेब्स और फैंस के बीच झड़पों की खबरें सुनी होंगी। कई बार फैंस सबके सामने ही सेलेब्स से कुछ पर्सनल जवाब पूछ लेते हैं, जिसके बाद सेलेब्स उन पर भड़क जाते हैं। तो कई बार सेलेब्स ही जानबूझकर फैंस पर भड़कने लगते हैं। लेकिन इस बार एक फैन ने जो सवाल किया है, उसको सुनकर आप भी उस पर भड़क जाएंगे। दरअसल, एक फैन ने तेलगु एक्ट्रेस श्रव्या रेड्डी से उनके 'ब्रेस्ट का साइज' पूछ डाला। जिसके बाद कुछ देर तक तो खुद श्रव्या भी हैरान हो गई, लेकिन बाद में उन्होंने इस फैंस को करारा जवाब दिया। उनका ये फैंस को हड़काते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया।
दरअसल इस वीडियो में श्रव्या अपने फैंस के साथ लाइव चैट कर रही थी,तभी एक फैंस ने उनसे उनके 'ब्रेस्ट का साइज' पूछ लिया, जिसके बाद श्रव्या उस पर बुरी तरह भड़क गई और कहा कि 'जाकर अपनी मां से पूछ लो'। इसके बाद भी श्रव्या यहीं नहीं रुकी और उसपर अपनी भड़ास निकालती रही। श्रव्या ने ये भी कहा कि 'तुम जब कभी मुझसे मिल नहीं सकते हो, मुझे रियल में देख नहीं सकते हो और न ही टच कर सकते हो तो फिर क्यों मेरे ब्रेस्ट साइज के बारे में पूछ रहे हो?'
श्रव्या ने आगे कहा कि ब्रेस्ट सभी के पास होते हैं, तुम्हारी मां के पास नहीं है क्या? उनके पास भी है जाकर उनसे उनके ब्रेस्ट का साइज पूछो। उन्होंने ये भी कहा कि भारत सिर्फ इसलिए ग्रोथ नहीं कर पा रहा क्योंकि आप जैसे लोग इस तरह की बातें करते हों। ऐसे लोग न्यूज चैनल में भी एंकर की सिर्फ बॉडी और उनकी ड्रेस को ही देखते रहते हैं। ऐसे लोगों की वजह से भारत ग्रोथ नहीं कर पा रहा है।
Created On :   26 July 2017 3:15 PM IST