कास्टिंग काउच के विरोध में सड़क पर टॉपलेस हुई तेलुगू अभिनेत्री 

Telugu actress, who had topless on the street in protest of casting couch
कास्टिंग काउच के विरोध में सड़क पर टॉपलेस हुई तेलुगू अभिनेत्री 
कास्टिंग काउच के विरोध में सड़क पर टॉपलेस हुई तेलुगू अभिनेत्री 

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के आरोप समय-समय पर सामने आते रहे हैं। अब तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे कास्टिंग काउच के विरोध में तेलगु फिल्मों की उभरती हुई अदाकारा श्री रेड्डी ने टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया है। श्री रेड्डी ने हैदराबाद के पॉश इलाके में स्थित फिल्म चैंबर के ऑफिस के नीचे टॉपलेस होकर धरना दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन की सूचना पाकर अभिनेत्री को हिरासत में ले लिया है। बता दें वह तेलुगू फिल्म इंड्रस्टी में करियर बनाने की कोशिशों में जुटीं हुई हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्‍होंने बड़ा खुलासा करते हुए टॉलीवुड में 75 प्रतिशत स्‍थानीय कलाकारों को मौका दिए जाने की बात कही। हालांकि अभिनेत्री के इस दावे को इंडस्ट्री ने सिरे से खारिज कर दिया है।


रोल पाने के लिए भेजे हैं नग्न फोटो और वीडियोज 
श्री रेड्डी ने आरोप लगाया कि कई उत्पादकों और निर्देशकों ने उनका यौन शोषण किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि तीन फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (MAA) की सदस्यता भी नहीं मिली है। सदस्यता कार्ड के लिए आवेदन करने के बावजूद उन्हें यह नहीं दिया गया था। अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि उन्होंने फिल्मों में रोल पाने के लिए इंडस्ट्री कई लोगों को अपनी नग्न फोटो और वीडियोज भी भेजे हैं। अभिनेत्री ने कहा, "उन्होंने विडियो देखा और फिर भी कोई रोल नहीं दिया। यहां तक कि उन्होंने मुझे लाइव न्यूड विडियो करने को भी बोला।" बता दें एक्ट्रेस के आरोपों के खि‍लाफ कई जाने माने डायरेक्टर, एक्टर और राजनेता ने पुलिस शि‍कायत भी दर्ज करवाई है। 

 


इंडस्ट्री के कई बड़े नामों का कर सकती हैं खुलासा 
एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के मसले पर अब तक कोई एक्शन नहीं लेने के आरोप के तहत ऐसा कदम उठाया। श्री रेड्डी शनिवार को फिल्म चैंबर आईं और विडियो कैमरे और फटॉग्रफर्स के सामने अपने कपड़े उतारने लगीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने शोषण करने वाले इंडस्ट्री के कई बड़े नामों का खुलासा करने की धमकी भी दी। एक्ट्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि फिल्म में रोल मांगने वाली अभिनेत्रियों का इसी तरह फायदा उठाया जाता है, अगर फिल्म प्रड्यूसर्स ने लोकल टैलंट को बढ़ावा नहीं दिया तो वह इस मुद्दे को और बड़ा बना देंगी। उन्होंने कहा, "वह मुंबई और दूसरे शहरों से ऐक्ट्रेस को लाते हैं जबकि स्थानीय लड़कियों को रोल देने के नाम पर यौन शोषण किया जाता है।" बता दें कि इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा उठा चुकी हैं। 

 

Created On :   7 April 2018 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story