टेनेट, वंडर वुमन 1984 अब नई तारीखों पर होंगी रिलीज

Tenet, Wonder Woman 1984 will now be released on new dates
टेनेट, वंडर वुमन 1984 अब नई तारीखों पर होंगी रिलीज
टेनेट, वंडर वुमन 1984 अब नई तारीखों पर होंगी रिलीज

लॉस एंजेलिस, 13 जून (आईएएनएस)। फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन की थ्रिलर फिल्म टेनेट और गैल गैडोट अभिनीत फिल्म वंडर वुमन 1984 की रिलीज की तारीखों में कोरोना संकट के कारण बदलाव किया गया और अब ये नई तारीखों पर रिलीज होंगी।

वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, रॉबर्ट पैटिनसन और जॉन डेविड वाशिंगटन के अभिनय से सजी टेनेट अब 17 जुलाई के बजाय 31 जुलाई को रिलीज होगी।

वहीं, वार्नर ब्रदर्स की सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन 1984 की रिलीज की तारीख को भी 14 अगस्त से बढ़ाकर 2 अक्टूबर कर दिया गया है। दूसरी बार फिल्म की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। मूल रूप से यह 5 जून को रिलीज होने वाली थी।

वंडर वुमन 1984 2017 की हिट फिल्म वंडर वुमन का फॉलोअप है।

 

Created On :   13 Jun 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story