बॉलीवुड सिनेमा के इतिहास में पहली बार सुबह 4.15 पर रिलीज हुई फिल्म ठाकरे

Thackeray Movie is releasing on 25 January at 4.15 am in the morning
बॉलीवुड सिनेमा के इतिहास में पहली बार सुबह 4.15 पर रिलीज हुई फिल्म ठाकरे
बॉलीवुड सिनेमा के इतिहास में पहली बार सुबह 4.15 पर रिलीज हुई फिल्म ठाकरे

डिजिटल डेस्क,मुबंई। बॉलीवुड के इतिहास में पहली कोई फिल्म सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में नवाजउद्दीन ने शिवसेना के संस्थापक बाल साहब ठाकरे के जीवन की बायोपिक की है। फिल्म में नवाजउद्दीन के अपोजिट अमृता राव नजर आने वाली हैं। जो फिल्म में बाल ठाकरे की पत्नी का किरदार कर रही हैं। फिल्म अपने नाम को लेकर काफी समय से चर्चा में भी हैं। फिल्म में नवाज को बाल ठाकरे के दंबग रवैये और मुखर स्वभाव के रुप में देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। फिल्म से जुड़ी एक और बात सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी फिल्म को रिलीज डे पर अपने निर्धारित समय के पहले रिलीज किया जा रहा।


खबरों की माने तो IMAX Wadala में फर्स्ट डे के फर्स्ट शो की रिलीज का टाइम 4:15 AM रखा गया है। सिनेमा हाउस के ओनर ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बाल ठाकरे को लेकर लोंगो के मन अलग- अलग सवाल हैं। लोग बाल ठाकरे के उदय की कहानी को देखने के लिए, उनके बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं। इसलिए फिल्म को लेकर महाराष्ट्र में काफी डिमांड है और इसी वजह से ऐसा किया जा रहा है। आम तौर किसी भी फिल्म का रिलीज टाइम सुबह के 7 बजे का होता है, लेकिन किसी भी फिल्म को सुबह 4 बजे रिलीज करना अपने आप में दुर्लभ बात है। बाल ठाकरे को लेकर लोंगो के मन में काफी सम्मान हैं। शिवसेना, महाराष्ट्र में एक बड़ी पार्टी के तौर पर जानी जाती है।  

 

Created On :   23 Jan 2019 11:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story