स्ट्रीट डांसर की टीम के लिए श्रद्धा का थैंक्यू नोट

Thanksgiving note for Team of Street Dancer
स्ट्रीट डांसर की टीम के लिए श्रद्धा का थैंक्यू नोट
स्ट्रीट डांसर की टीम के लिए श्रद्धा का थैंक्यू नोट
हाईलाइट
  • अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के आखिरी शेड्यूल के खत्म होने के बाद अविश्वसनीय और यादगार लम्हों के लिए एक थैंक्यू नोट लिखा है
  • स्ट्रीट डांसर 3डी एक डांस ड्रामा है जिसके निर्देशक रेमो डीसूजा हैं
  • जो इससे पहले एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस और एबीसीडी 2 जैसी फिल्में बना चुके हैं
मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के आखिरी शेड्यूल के खत्म होने के बाद अविश्वसनीय और यादगार लम्हों के लिए एक थैंक्यू नोट लिखा है।

स्ट्रीट डांसर 3डी एक डांस ड्रामा है जिसके निर्देशक रेमो डीसूजा हैं, जो इससे पहले एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस और एबीसीडी 2 जैसी फिल्में बना चुके हैं।

रेमो को हिंदी सिनेमा में डांस फिल्मों के ध्वजवाहक कहते हुए श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमने कल रात स्ट्रीट डांसर की शूटिंग खत्म की और मेरा दिल अभी गम में डुबा हुआ है। यह एक अविश्वसनीय और यादगार सफर रहा। इन सबकी शुरुआत एक आदमी से होती है-रेमो सर, हमारे कप्तान। भारत में डांस फिल्मों को लाने के धवजवाहक। हमारी फिल्म के लिए और देश भर में अपने सपनों पर यकीन रखने वाले कई सारे डांसर्स का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आपका धन्यवाद सर।

श्रद्धा ने अपने सह-कलाकार वरुण धवन, प्रभु देवा और नोरा फतेही की भी सराहना की है।

श्रद्धा ने अपनी फिटनेस टीम सहित फिल्म के सभी क्रू मेंबर्स का भी शुक्रिया अदा किया है।

स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 3:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story