आखिर पता चल ही गया की सलमान अपनी फिल्मों में Kiss क्यों नहीं करते
डिजिटल डेस्क, मुबंई। बॉलीवुड जगत के साथ हम सभी ये जानते हैं कि मोस्ट हैंडसम बैचलर मैन सालमान खान कभी अपनी फिल्मों में On Screene किसिंग सीन नहीं करते हैं। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होगें की सलमान आखिर ऐसा क्यों करते हैं, क्यों अपनी फिल्मों की हिरोइन को (Kiss) नहीं करते। इसके पीछे का भी एक राज है और अब इस राज का पर्दाफाश हो चुका है, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह किस्सा सलमान के उस वक्त से जुड़ा है जब सलमान सुपरस्टार नहीं हुआ करते थे। बता दें कि ये किस्सा उनकी शुरुआती फिल्म मैंने प्यार किया से जुड़ा हुआ है, जो 1989 में रिलीज हुई थी।
किस्सा कुछ इस तरह है कि जब सलमान खान और भाग्यश्री मैंने प्यार किया फिल्म साथ कर रहे थे, तो फिल्म में सलमान को भाग्यश्री को किस करना होता है लेकिन जब ये बात भाग्यश्री को पता चली तो वो अपसेट हो गईं और उन्होंने इस Kiss वाले सीन को करने से मना कर दिया। दरअसल उन दिनों भाग्यश्री हिमालय दासानी को डेट कर रहीं थी और जल्द ही शादी करने वाली थी। इसी कारण वो नहीं चाहती थी कि इस Kiss सीन की वजह से शादी में कोई रुकावट आए।
सलमान कहते हैं कि जब मैंने प्यार किया में जब Kiss सीन की बारी आई तो मैंने सोचा कि कैसे कर पाउंगा। सलमान इस बात को लेकर सूरज बड़जात्या के पास गए और कहा कि मै और भाग्यश्री दोनों ही इस Kiss सीन के लिए कंफर्ट नहीं हैं। आखिर में सूरज ने दोनों के किस सीन को न करने का फैसला किया और फिर Kiss सीन के लिए बीच में ग्लास का यूज किया।
वहीं कपिल शर्मा के शो में कपिल, सलमान से पूछते हैं कि अगर आपकी पहली फिल्म हो और लड़की से ज्यादा मिले भी नहीं हैं तो क्या आप कंफर्टेबल फील करेंगे? इसके जवाब में सलमान कहते हैं, "kiss तो मैं करता नहीं तो मुझे कोई फर्क पड़ता नहीं। ठीक इसी दौरान भाई अरबाज उनकी टांग खींचते हुए बताते हैं कि "ऑफस्क्रीन इतना कर लेते हैं कि ऑनस्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती है"। फिर क्या था इसके बाद सभी जोर से ठहाके लगाकर हसने लगते हैं।
Created On :   3 Jan 2019 4:50 PM IST