वेनम के सीक्वल के लिए दर्शकों का इंतजार लंबा हुआ

The audiences wait for Venoms sequel is prolonged
वेनम के सीक्वल के लिए दर्शकों का इंतजार लंबा हुआ
वेनम के सीक्वल के लिए दर्शकों का इंतजार लंबा हुआ

लॉस एंजेलिस, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रिटिश अभिनेता व निर्माता टॉम हार्डी की बहुप्रतीक्षित फिल्म वेनम के सीक्वल के लिए दर्शकों का इंतजार लंबा हो गया है। कोरोनावायरस संकट के कारण इसके सीक्वल में आठ महीने की देरी हुई है।

एंडी सर्किस निर्देशित जबरदस्त एक्शन से भरपूर फैंटेसी सीरीज पहले दो अक्टूबर, 2020 को रिलीज होने वाली थी।

वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, आधिकारिक तौर पर वेनम : लेट देयर बी कार्नेज शीर्षक वाला सीक्वल अब आठ महीने बाद 25 जून, 2021 को रिलीज होगा।

हार्डी साल 2018 में रिलीज हुई वेनम में एडी ब्रॉक और वेनम के किरदार में नजर आए थे।

Created On :   22 April 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story