ओटीटी पर मुकाबला और भी तेज है : विक्रम भट्ट

The competition on OTT is even faster: Vikram Bhatt
ओटीटी पर मुकाबला और भी तेज है : विक्रम भट्ट
ओटीटी पर मुकाबला और भी तेज है : विक्रम भट्ट
हाईलाइट
  • ओटीटी पर मुकाबला और भी तेज है : विक्रम भट्ट

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार विक्रम भट्ट का कहना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मुकाबला काफी बढ़ गया है। विक्रम जल्द ही अपने अगले वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा, मैं शायद नेट पर सीरियस फिक्शन शुरू करने वाला पहला इंसान हूं। माया और ट्विस्टेड दोनों का चौथा सीजन चल रहा है और मुझे इसकी बेहद खुशी भी हो रही है। हालांकि इन सालों में ओटीटी पर पासा पलट गया है और यहां विषयसामग्री व मुकाबला दोनों धुआंदार हो गई हैं।

विक्रम अपनी अगली परियोजना डर्टी गेम्स संग वापसी करने जा रहे हैं। संदीपा धर और ओंकार कपूर अभिनीत इस थ्रिलर वेब सीरीज की शूटिंग 27 अक्टूबर से मुंबई में शुरू होगी।

विक्रम भट्ट ने इसे लिखा और निर्देशित किया है और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट इसकी निर्माता हैं। सीरीज में खालिद सिद्दिकी और समय ठक्कर जैसे सितारें भी हैं।

 

एएसएन/जेएनएस

Created On :   26 Oct 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story