सिनेमाघरों में सूरज पे.. के रिलीज होने को लेकर निर्देशक ने कही यह बात
By - Bhaskar Hindi |13 Nov 2020 7:31 AM
सिनेमाघरों में सूरज पे.. के रिलीज होने को लेकर निर्देशक ने कही यह बात
हाईलाइट
- सिनेमाघरों में सूरज पे.. के रिलीज होने को लेकर निर्देशक ने कही यह बात
मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। सूरज पे मंगल भारी लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही पहली फिल्म है। इसके निर्देशक अभिषेक शर्मा का कहना है कि यह फिल्म साथ में बैठकर देखने और लुफ्त उठाने के लिए बनी है।
अभिषेक ने कहा, यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है, ताकि सभी मिलकर इसका लुफ्त उठा सके। मुझे खुशी है कि फिल्म थिएटर में रिलीज हो रही है।
उन्होंने आगे कहा, फिल्म की प्रीमियर पर सब बेहद भावुक हो गए थे क्योंकि यह साल हम सभी के लिए काफी मुश्किल रहा है। ऐसा लग रहा था कि सामान्य जीवन की ओर हम धीरे-धीरे लौट रहे हैं। हम साथ में मिलकर खुशियों का इजहार कर रहे थे, रो रहे थे। कई वजहों से यह फिल्म मेरे लिए खास है।
यह फिल्म पूरे भारत में दिवाली वीकेंड पर रिलीज हो रही है।
एएसएन/जेएनएस
Created On : 13 Nov 2020 1:01 PM
Tags
Next Story