बच्ची को पहली बार फीडिंग कराने का अनुभव बेहद भावुक करने वाला था : माही विज
मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री माही विज ने मातृत्व के उस एक विशेष क्षण को याद किया, जब उनकी बेटी तारा पैदा हुई थीं।
पहली बार मां बनने के इस पल को माही ने सबसे कीमती कहा। माही का कहना है कि इस तरह का अनुभव न केवल भावुक कर देने वाला होता है बल्कि किसी भी मां की जिंदगी को पूरी तरह बदलने जैसा महसूस होता है।
तारा के पैदा होने के बाद सबसे खास पल के बारे में बात करते हुए माही ने कहा, तारा के पैदा होने के बाद उसे पहली बार फीडिंग कराने का अनुभव मेरे लिए बेहद भावुक व दिल को छू लेने वाला रहा। मैं वास्तव में उसे फीडिंग कराते वक्त रो पड़ी क्योंकि तभी मुझे मां बनने का अहसास पूरी तरह से हुआ।
वह आगे कहती हैं, उसे अपने शरीर के इतने पास रखना और उसे फीड करते हुए देखना एक खूबसूरत पल और अहसास रहा। मैं बेहद अभिभूत थी, मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं थे कि वह पूरा अनुभव कितना प्यारा था! सिर्फ एक मां ही इस अहसास को समझ सकती है और मेरे दिल में यह अहसास हमेशा जिंदा रहेगा।
अभिनेत्री और पति जय भानुशाली पिछले साल बच्ची के माता-पिता बने।
Created On :   10 May 2020 2:00 PM IST