मां संग नगीना देखने का अनुभव चंदन रॉय सान्याल के लिए रहा अजीब

The experience of watching Nagina with mother was strange for Chandan Roy Sanyal
मां संग नगीना देखने का अनुभव चंदन रॉय सान्याल के लिए रहा अजीब
मां संग नगीना देखने का अनुभव चंदन रॉय सान्याल के लिए रहा अजीब

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। वह दुनिया के लिए चंदन रॉय सान्याल हो सकते हैं, लेकिन अपनी मां के लिए वह सिर्फ राजा हैं, उनके राजा। मातृ दिवस के अवसर पर चंदन ने घर पर उन्हें बुलाए जाने वाले नाम का खुलासा किया। यह नाम बंगाली परिवारों में बेहद आम है।

चंदन मुंबई में हैं और अपनी मां बंदना सान्याल को बेहद मिस कर रहे हैं, जो दिल्ली में रहती हैं। लॉकडाउन के चलते मदर्स डे पर मां की बस एक झलक पाने के लिए भी वह उनके पास नहीं जा सकते। हालांकि इस दौरान उन्होंने मां के साथ अपने बिताए कुछ लम्हों को याद किया।

आईएएनएस संग बात करते हुए चंदन ने बताया, मां ने बहुत मेहनत की है। एक बार मेरे पिता के बीमार पड़ने पर मेरे और मेरे भाई का पेट भरने और हमारे स्कूल की फीस के लिए उन्होंने घर-घर जाकर काम किया।

यादों की गलियों में मंडराते हुए अभिनेता ने उस एक मजेदार पल को भी याद किया, जब उन्होंने एक दिन अपनी मां और अपने भाई संग दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए एक वातानुकूलित थिएटर में जाने का फैसला लिया।

चंदन मुस्कुराते हुए कहते हैं, गर्मियों की एक दोपहर, उस दिन रविवार था। मैं अपनी मां और भाई के साथ घर से बाहर निकला। हमारे पास चाबियां नहीं थीं। वह हमें एक फिल्म दिखाने ले गइर्ं, क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा थी। वह ऋषि कपूर और श्रीदेवी की फिल्म नगीना थी। मां के साथ नगीना को देखना मेरे और मेरे भाई के लिए बेहद अजीब था।

उन्होंने अपनी मां की कुछ विशेषताओं के बारे में भी बात की, जिसकी वह बेहद इज्जत करते हैं। वह कहते हैं, मां के व्यक्तित्व की सबसे खास बात यह है कि वह निडर हैं। वह सच्ची हैं। आप कौन हैं, इसकी उन्हें परवाह नहीं रहती है, वह अपने दिल की बात कह देती हैं।

इस बात को जारी रखते हुए चंदन ने आखिर में कहा, वह एक ईमानदार इंसान हैं। मैं उनसे इन गुणों को आत्मसात करने की कोशिश करता हूं। आज मुझे उनकी बहुत याद आ रही है, बल्कि मैं तो उन्हें हर दिन याद करता हूं।

Created On :   10 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story