संक्रमण फैलाने की साजिश पर आधारित है फिल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल

The film London Confidential is based on the plot to spread the infection
संक्रमण फैलाने की साजिश पर आधारित है फिल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल
संक्रमण फैलाने की साजिश पर आधारित है फिल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल

मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। लंदन में लॉकडाउन के बाद फिल्माई गई फिल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल पूरी दुनिया में संक्रमण फैलाने की साजिश पर आधारित एक जासूसी कहानी पर केन्द्रित है।

इस फिल्म में पूरब कोहली और मौनी रॉय ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म को लंदन में लॉकडाउन के बाद के समय में शूट किया गया है।

फिल्म के निर्माता एस. हुसैन जैदी ने दावा किया है, लंदन कॉन्फिडेंशियल साजिश, विश्वासघात और जासूसों की वास्तविक दुनिया की एक पेचीदा कहानी है, जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा है।

कंवल सेठी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक संक्रमण फैलाने की साजिश के चारों ओर घूमती है। फिल्म 18 सितंबर को जी5 पर रिलीज होगी।

एसडीजे/आरएचए

Created On :   26 Aug 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story