एक्शन के बीच प्रेम कहानी से जोड़ेगा फिल्म प्रणाम का गाना जि़ंदगी : रजनीश राम पुरी

- इससे पहले फिल्म का गाना सिर्फ तू आते ही लोगों के बीच काफी पापुलर हुआ था
- निर्देशक संजीव जायसवाल और निर्माता रजनीश राम पुरी की फिल्म प्रणाम का दूसरा गाना जिंदगी भी रिलीज कर दिया गया है
फिल्म के निर्माता रजनीश राम पुरी ने बताया कि फिल्म के दूसरे गाने जिंदगी में एक्टर राजीव खंडेलवाल और एक्ट्रेस समीक्षा सिंह के बीच प्यार की कहानी दिखाई गई है। इस गाने में फिल्म के दोनों किरदारों की कॉलेज लाइफ और मुश्किल घड़ी में भी एक दूसरे की परवाह करना दिखाया गया है।
जिंदगी गाने को गाया है फिल्म आशिकी में सुन रहा है तू और रॉय में तू है कि नहीं जैसे गानों से अपनी आवाज का लोहा मनवा चुके मशहूर सिंगर अंकित तिवारी ने। इस गाने के बारे में फिल्म के निर्माता रजनीश राम पुरी ने बताया, फिल्म के गाने जिंदगी और सिर्फ तू एक्शन और मार-धाड़ से लोगों को रूबरू कराएगा। ये बात दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखेगी।
प्रणाम फिल्म में बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकारों के साथ-साथ कई लोकल कलाकार जैसे कि उदयवीर सिंह, गनेश पंडित, सैफ और योगेश को देखा जा सकेगा। फिल्म का निर्माण रुद्राक्ष एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है और इसकी पूरी शूटिंग यूपी में हुई है। फिल्म 9 अगस्त को दुनियाभर की 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म में एक्टर राजीव खंडेलवाल एक चपरासी के बेटे बने हैं वो एक आईएएस अफसर बनने का सपना देखते हैं, लेकिन परिस्थितियों के सामने उन्हें गैंगस्टर बनना पड़ता है।
--आईएएनएस
Created On :   29 July 2019 8:00 PM IST