फिल्म धारा 375 शंघाई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी

The film will be screened at the Section 375 Shanghai Film Festival
फिल्म धारा 375 शंघाई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी
फिल्म धारा 375 शंघाई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी
हाईलाइट
  • फिल्म धारा 375 शंघाई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म धारा 375 आगामी 23वें शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में चीन में प्रदर्शित किया जाएगा।

फिल्म फेस्टिवल 25 जुलाई से 2 अगस्त चलेगा, जिसमें फिल्म धारा 375 की प्रदर्शन तारीख 26, 30, 31 जुलाई और 1 और 2 अगस्त 2020 है।

अजय बहल द्वारा निर्देशित, धारा 375 एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसमें ऋचा चड्ढा सरकारी वकील का किरदार निभाती हैं, जो मीरा चोपड़ा द्वारा अभिनीत एक बलात्कार पीड़िता अंजलि दंगल के केस को लड़ रही है। वहीं अक्षय खन्ना बचाव पक्ष के वकील के रूप में बलात्कार के आरोपी फिल्म निर्माता (राहुल भट) को बचाते नजर आएंगे।

फिल्म भारतीय दंड संहिता की धारा 375 पर केंद्रित है, जिसके तहत एक महिला बलात्कार का आरोप लगा सकती है अगर उसकी सहमति के बिना उसके साथ कोई सेक्स करता है, या फिर कोई धोखा देकर सेक्स करता है या महिला बोल नहीं सकती, या फिर उसकी मानसिक स्थिति ठीक न हो।

Created On :   21 July 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story