फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का पहला गाना 'मैं कौन हूं' रिलीज
डिजिटल डेस्क,भोपाल। आमिर खान की अपकमिंग फिल्म "सीक्रेट सुपरस्टार" का पहला गाना "मैं कौन हूं" सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। गाना फिल्म की लीड एक्ट्रेस पर फिल्माया गया है। गाना फिल्म के किरदार को पूरी तरह डिफाइन कर रहा हैं।
दरअसल फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो सिंगर बनना चाहाती है लेकिन उसके पिता इसकी इजाजत नहीं देते हैं। फिल्म उसके संघर्ष पर केंद्रित हैं और इस गाने में वो खुद की पहचान ढूंढ रही है। जायरा वसीम इस फिल्म में लीड रोल में हैं। वे इन्सु का रोल करतीं नजर आएंगी।
इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे इन्सु अपने सपनों की तरफ पहला कदम उठाते हुए अपना पहला यूट्यूब वीडियो रिकॉर्ड करती है। इस गाने की वजह से उन्हें दर्शकों की तरफ से काफी सराहना मिलती है। इस फिल्म में आमिर म्यूजिक कंपोजर के रूप में कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म 19 अक्टूबर को दिवाली पर रिलीज हो रही है।
Created On :   21 Aug 2017 3:35 PM IST