द फॉरगॉटन आर्मी मेरी पहली स्क्रीन डेब्यू हो सकती थी : करणवीर

The Forgotten Army could be my first screen debut: Karanvir
द फॉरगॉटन आर्मी मेरी पहली स्क्रीन डेब्यू हो सकती थी : करणवीर
द फॉरगॉटन आर्मी मेरी पहली स्क्रीन डेब्यू हो सकती थी : करणवीर
हाईलाइट
  • द फॉरगॉटन आर्मी मेरी पहली स्क्रीन डेब्यू हो सकती थी : करणवीर

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता करणवीर मल्होत्रा कहना है कि उन्होंने इस सीरीज की शूटिंग उनकी दूसरी सीरीज सेलेक्शन डे के लिए कैमरे का सामना करने से पहले की। हालांकि दूसरी सीरीज पिछले साल रिलीज हो चुकी है, इसलिए तकनीकी रूप से देखा जाए तो खान की सीरीज उनकी स्क्रीन डेब्यू हो सकती थी।

शो के बारे में करणवीर ने कहा, तकनीकी तौर पर मैंने द फॉरगॉटन आर्मी के लिए पहले शूट किया था और वह मेरा डेब्यू हो सकता था, लेकिन सेलेक्शन डे पहले रिलीज हो गई। कबीर खान के निर्देशन में और इस तरह के प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू-टीम के साथ काम करने का मौका मिलना निश्चित रूप से करियर को ऊंचाई देने वाला है। मुझे खुशी है कि अपने करियर की शुरुआत में दो ऐसे किरदार निभाने का मौका मिला, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इस परियोजना ने मेरे अंदर एक पूर्णता की भावना भर दी है। शो देखने वाले दर्शकों से बहुत सारे संदेश और सकारात्मक प्रतिक्रिया पाकर मैं अभिभूत हूं।

द फॉरगॉटन आर्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है।

Created On :   26 Jan 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story