इस हॉट मॉडल की तस्वीरों ने उड़ा दिए हैं लाखों के होश
डिजिटल डेस्क। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि मॉडलिंग के लिए छरहरी काया का होना बहुत जरूरी होता है। खासकर साइज जीरो फिगर दुनिया भर में एक पैमाना बन चुका है फीमेल मॉडल्स की खूबसूरती को मापने का। लेकिन आपने कई बार भरे हुए शरीर के साथ भी कुछ मॉडल्स को कामयाब होते देखा होगा। ऐसी मॉडल्स में एक नाम है जेलिन ओजेदा।
पहली नजर में देखने पर ये यकीन करना मुश्किल है कि जेलिन अपने भारी शरीर के साथ भी इतनी सफल हो चुकी हैं।
फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर जेलिन खूब जलवे बिखेर रही हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 75 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
जेलिन का इंस्टाग्राम पेज उनकी हॉट तस्वीरों और बोल्ड वीडियोज से भरा हुआ है।
कहने की जरूरत नहीं है कि अपनी जबरदस्त एक्सपोज कर सकने की हिम्मत ने ही उन्हें इतनी बड़ी तादाद में फॉलोअर्स दिए हैं।
आइये इस खूबसूरत और सेक्सी मॉडल की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों से आपको रूबरू कराते हैं।
जेलिन का जन्म 9 जनवरी 1997 को अमेरिका के एरिजोना में हुआ था। जेलिन हिस्पैनिक है।
इंटरनेट पर जेलिन की फैमिली के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उनके माता-पिता के नाम भी अज्ञात हैं।
जेलिन ने एरिजोना यूनिवर्सटी से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने बारिबोन मॉडलिंग और एक्टिंग स्कूल में भाग लेने के लिए बतौर मॉडल खुद को तैयार किया।
इंस्टाग्राम पर जब उनकी हॉट तस्वीरों को पसंद किया जाने लगा तो जेलिन को इसमें कामयाबी की राह दिखाई देने लगी।
सिर्फ दो साल में जेलिन के लाखों फॉलोअर्स बन चुके थे और इसकी वजह उनकी हॉट और गर्मागर्म तस्वीरें थी।
जेलिन ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसे एक दिन में ही 16 लाख से अधिक बार देखा गया था।
जेलिन के फिगर को लेकर कई बार ये बातें भी कही गई कि उन्होंने खुद को सेक्सी और उत्तेजक बनाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराई हुई है।
जेलिन की तुलना कई बार सोशल मीडिया स्टार और रियलिटी शो सेलिब्रिटी किम कार्दशियन से की जाती है।
जेलिन के फिगर को लेकर उनके फॉलोअर्स उनसे कई सवाल पूछते हैं। आपको बता दें कि जेलिन का फिगर साइज है 36-25-40 और उनकी हाईट 5 फीट 4 इंच है।
जेलिन एक कामयाब फिटनेस मॉडल है और इसलिए वो अपनी डाइट का खास ध्यान रखती हैं।
अपनी सेक्सी तस्वीरों के अलावा जेलिन कभी-कभी अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिटनेस वीडियो भी शेयर करती हैं।
साल 2017 में, जेलिन ने अपना खुद का हॉट फोटो कैलेंडर लॉन्च किया था जो कि उनके ऑनलाइन स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
जेलिन कई सारे ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं। इनमें एक मशहूर चाय ब्रांड भी शामिल है।
जेलिन का सारा ध्यान अपने करियर पर लगा हुआ है। वो अविवाहित हैं और किसी से साथ अफयेर की भी अभी तक कोई खबर नहीं उड़ी है।
जेलिन ने साउथ वेस्ट मॉडलिंग एजेंसी के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट कर रखा है।
करियर के शुरुआती वर्षों में ऐसी एजेंसी के साथ जुड़ना बड़ी बात है।
इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों की माने तो जेलिन की नेट वर्थ करीब 6 लाख डॉलर है।
Created On :   20 Feb 2018 7:24 PM IST