दरअसल हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), तब्बू (Tabu) और आलिया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) फिल्म 'जवानी जानेमन' का प्रमोशन करने द कपिल शो में आए थे। इस दौरान कृष्णा (सपना) ने कहा कि वो शो छोड़ना चाहते हैं।
- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को लगेगा बड़ा झटका, कृष्णा छोड़ना चाहते है शो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का टीवी कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) घर-घर में अपनी पहचान बना चुका है। हर शनिवार और रविवार छोटे हो या बड़े सभी परिवार मिलकर द कपिल शर्मा शो को देखते है। एक समय सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) और कपिल शर्मा की जोड़ी शो की टीआरपी होती थी। सुनील का गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार काफी फेसम हुआ। हालांकि एक विवाद के बाद अचानक ग्रोवर ने शो छोड़ दिया और द कपिल शर्मा शो बंद भी हो गया। सुनील ग्रोवर के जाने के बाद कपिल डिप्रेशन में भी आ गए थे। फिर कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) आए और शो ने टीआरपी फिर पकड़ ली है। अब कृष्णा और कपिल लोगों को हंसा रहे हैं। अब कपिल को दोबारा झटका लगने वाला है, खबर है कि कृष्णा भी शो को छोड़ना चाहते हैं।


कृष्णा ने सैफ से कहा कि वो कपिल शर्मा शो छोड़कर उनके बेटे तैमूर अली खान की नैनी बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि तैमूर के साथ उनके पिता का भी ध्यान रखेंगे। कृष्णा के इस जोक पर सभी लोग हंसने लगे। इससे पहले करीना गुड न्यूज फिल्म का प्रमोशन करने शो में आई थी। तब भी कृष्णा ने उन्हें यही ऑफर दिया था।

बता दें कपिल शर्मा शो की टीआरपी नंबर 1 पर चल रही है। एक समय कपिल और कृष्णा के बीच भी मनमुटाव था। फिर दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई।