मेरे किरदार की नकारात्मकता सभी को हैरान कर देगी

The negativity of my character will surprise everyone
मेरे किरदार की नकारात्मकता सभी को हैरान कर देगी
अंकित व्यास मेरे किरदार की नकारात्मकता सभी को हैरान कर देगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जी टीवी पर प्रसारित सीरियल मीत में जल्द ही नया मोड़ देखने को मिलेगा। शो में एक्टर अंकित व्यास का नकारात्मक किरदार दर्शकों को हैरान कर देगा। अंकित व्यास ने अपने किरदार को लेकर कुछ राज खोले। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी एंट्री मीत शो में ट्विस्ट लाने वाली है। अंकित व्यास ने कहा, उनका किरदार एक अमीर और बिगड़ैल बेटे का होगा, जिसके मन में लड़कियों और बड़ों के लिए कोई सम्मान नहीं है। वह अपने व्यवहार से किसी को भी बेवकूफ बना सकता है।

अंकित ने आगे कहा, मैं छोटे से ब्रेक के बाद टीवी पर वापस आने के लिए बेहद एक्साइटिड हूं। मेरे किरदार की नकारात्मकता सभी को हैरान कर देगी, क्योंकि ऐसा हिस्सा कभी लिखा नहीं गया है। मैं इस हिस्से को लेकर काफी उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे इस नई भूमिका में काफी पसंद करेंगे। बताया जा रहा है कि शो में अंकित की एंट्री मीत हुड्डा के जीवन में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न लेकर आने वाली है।

(आईएएनएस)

Created On :   15 April 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story