किसी कलाकार की शक्ति उसके प्रशंसक ही हैं : हनी सिंह

The power of an artist is his fan: Honey Singh
किसी कलाकार की शक्ति उसके प्रशंसक ही हैं : हनी सिंह
किसी कलाकार की शक्ति उसके प्रशंसक ही हैं : हनी सिंह

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह को लगता है कि किसी कलाकार के लिए उसकी सबसे बड़ी ताकत उसके प्रशंसक ही हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने प्रशंसकों संग जुड़े रह सकते हैं।

हनी सिंह ने कहा, किसी कलाकार की सबसे बड़ी ताकत उसके प्रशंसक हैं, यह उनके निरंतर प्यार और समर्थन का ही नतीजा है, जिसके चलते मैंने अपने पसंदीदा काम को करना जारी रखा है।

प्रशंसकों संग जुड़े रहने के लिए कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के साथ हनी सिंह भी हेलो में शामिल हुए हैं, जो भारत में प्रचलित एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

हनी आगे कहते हैं, मुझे खुशी हैं कि हेलो एक ऐसा मंच है, जहां लोग अपनी पसंदीदा भाषा में मुझसे जुड़ पाएंगे। कई चीजों के माध्यम से अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन करने के साथ ही साथ मुझे आने वाले समय में अपने हेलो फैंस के साथ कुछ यादगार लम्हें बिताने का इंतजार है।

कपिल के अकांउट से अब तक लगभग दस लाख लोग जुड़ चुके हैं और यहां हनी द्वारा साझा किए गए पहले वीडियो को अब तक करीब-करीब डेढ करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।

Created On :   28 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story