शर्माजी नमकीन की स्क्रिप्ट चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ सुकून देने वाली थी : परेश रावल
- शर्माजी नमकीन का प्रीमियर 31 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिग्गज अभिनेता परेश रावल का कहना है कि स्क्रिप्ट चुनौतीपूर्ण थी फिर भी उनके लिए सुकून देने वाली थी। हिंदी सिनेमा में पहली बार एक ही किरदार निभाने वाले दो दिग्गज अभिनेताओं द्वारा अभिनीत अमेजन ओरिजिनल ड्रामा दर्शकों के बीच उत्साह और प्रत्याशा बढ़ा रही है।
परियोजना के लिए हां कहने के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर, परेश ने कहा कि यह फिल्म रिलीज होनी चाहिए क्योंकि स्क्रिप्ट शानदार और संतुलित है। इसलिए, मेरा पहला विचार था कि अगर मैं भूमिका निभा सकता हूं और इसे सही ठहरा सकता हूं, तो मैं निश्चित रूप से इस फिल्म को करूंगा।
मुझे स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि यह चुनौतीपूर्ण थी लेकिन मेरे लिए सुकून देने वाली थी। मैं स्क्रिप्ट से संबंधित था। मैं पिता के साथ जुड़ सकता था। शर्माजी नमकीन का प्रीमियर 31 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
(आईएएनएस)
Created On :   29 March 2022 5:00 PM IST