नीता अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च का दूसरा दिन भी रहा सक्सेसफुल, शानदार अवतार में सितारों ने की शिरकत, फोटोज-वीडियो वायरल

The second day of the launch of Nita Ambani Cultural Center was also successful,
नीता अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च का दूसरा दिन भी रहा सक्सेसफुल, शानदार अवतार में सितारों ने की शिरकत, फोटोज-वीडियो वायरल
एनएमएसीसी लॉन्च इवेंट नीता अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च का दूसरा दिन भी रहा सक्सेसफुल, शानदार अवतार में सितारों ने की शिरकत, फोटोज-वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की धमाकेदार शुरुआत शुक्रवार को मुंबई में हुई। वहीं कल्चरल सेंटर के लॉन्च का दूसरा दिन भी सक्सेसफुल रहा। एनएमएसीसी में भारत और दुनिया भर के दर्शक संगीत, रंगमंच, फाइन आर्ट्स और क्राफ्ट के क्षेत्र में भारत की प्रमुख प्रस्तुतियां देख सकेंगे। यह केंद्र भारत की संस्कृति को मजबूत तो करेगा ही साथ ही आर्ट के क्षेत्र में भारत और दुनिया को एक साथ जोड़ेगा। इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तमाम सितारे शामिल हुए। सभी सलेब्स एक से बढ़ कर एक आउटफिट में नजर आए। इवेंट के दूसरे दिन की थीम 'इंडिया इन फैशन' थी। इस इवेंट में शाहीद कपूर, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, एश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारे पहुंचे। 

इवेंट में सलमान खान भी शानदार लुक में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रीन सूट को सलमान खान ने ब्लैक शर्ट के साथ कैरी किया था। प्रिंटेड हैंकी पॉकेट में लगाया हुआ था। 

श्रद्धा कपूर ने ब्लैक नेट की साड़ी पहनी थी, जिसका ब्लाउज ऑफ शोल्डर था जिस पर चंदेरी का काम हुआ था। एक्ट्रेस ने इसे हैवी चोकर कुंदन नेकपीस के साथ कैरी किया था। 

इवेंट में दिशा पाटनी सी ग्रीन कलर की शिमरी साड़ी में पहुंची थीं। उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज साड़ी के साथ कैरी किया था। फ्लैट्स और कानों में ईयररिंग्स से लुक कम्प्लीट किया था।

शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत साथ इवेंट में पहुंचे थे। शाहिद ने व्हाइट बेस पर ब्लैक प्रिंट सूट पहना था, वहीं, मीरा ने हैवी थ्रेड वर्क वाला लहंगा- चोली पहना था। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा अकेले इस इवेंट का हिस्सा बने। कियारा काम के सिलसिले में बाहर गई हुई हैं। सिद्धार्थ ने इस दौरान वेलवेट शेरवानी सूट पहना था, जिस पर फ्रंट में डायमंड कट बड़े बटन्स लगे थे। वहीं इस दौरान फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी सिद्धार्थ के साथ पोज देते नजर आए। 

रश्मिका मंदाना गोल्डन ब्लैक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं। बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था। गोल्डन ईयररिंग्स से लुक कम्प्लीट किया था।

इवेंट में मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ शानदार लुक में पहुंची।  

सुहाना खान गोल्डन वर्क वाली हैवी साड़ी पहनकर इवेंट में पहुंची थीं। आर्यन ने ब्लैक सूट पहना हुआ था। वहीं गौरी खान भी वाइट कलर की साड़ी में नजर आईं। 

अनन्या पांडे गोल्डन हैवी ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची थीं। अपने लुक को इन्होंने सिंपल रखने की कोशिश की थी। 

प्रियंका चोपड़ा मल्टीकलर ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची थीं। उनके साथ निक जोनस भी शानदार अवतार में नजर आए। 

गोल्डन-ब्लैक चंदेरी ड्रेस में कृति सेनन का अलग ही अंदाज दिखा। वहीं ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में जाह्नवी कपूर की अदाओं पर तो फैन्स मर मिट रहे हैं। 

ब्लैक और सिल्वर सूट पहनकर आयुष्मान इवेंट का हिस्सा बने। पत्नी ताहिरा ने वाइन कलर को-ऑर्ड सेट पहना था। 

भूमि पेडनेकर अजीब सी दिखने वाली ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। इनका मांग टीका काफी हैवी था। 

ब्लैक ड्रेस में करीना कपूर खान कहर ढाती नजर आई। सैफ ब्लैक पठानी सूट में दिखे। 

नव्या नवेली नंदा गोल्डन ड्रेस में दिखीं। श्वेता ने रेड- गोल्डन लहंगा कैरी किया था। पहली बार, दोनों का ऐसा अंदाज देखने को मिला। दोनों बेहद ही सुंदर लग रही थी। 

गोल्डन और ब्लैक लहंगे में सारा अली खान का रॉयल अंदाज देखने को मिला। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग कोट कैरी किया हुआ था। 

मल्टीकलर लहंगा और गोल्डन ब्लाउज में सोनम का शानदार अंदाज देखते ही बन रहा था। 

सिल्वर ड्रेस में तमन्ना भाटिया बेहद ही खूबसूरत दिखीं। तो वहीं करिश्मा कपूर ने भी मल्टीकलर ड्रेस पहनी हुई थी। फैन्स इनकी फिटनेस पर फिदा हो रहे थे।

गोल्डन ड्रेस में आलिया भट्ट कहर ढाती दिखीं। इस ड्रेस के साथ लॉन्ग वेल अटैच्ड थी जो इनके लुक में चार चांद लगा रही थी। 

रेड गोल्डन चंदेरी ड्रेस में सबा आजाद नजर आईं। वहीं, ऋतिक ने ब्लैक कुर्ता, कोट और पैंट्स कैरी की हुई थीं।

ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन का ट्रेडिशनल अवतार हर किसी को पसंद आया। 

टॉम हॉलैंड ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट में नजर आए। जेंडेया ने गोल्डन ब्लाउज के साथ हैवी ब्लू साड़ी कैरी की हुई थी। 

 

 

Created On :   2 April 2023 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story