द बॉयज का दूसरा सीजन सितंबर में रिलीज होगा

The second season of The Boys will be released in September
द बॉयज का दूसरा सीजन सितंबर में रिलीज होगा
द बॉयज का दूसरा सीजन सितंबर में रिलीज होगा

लॉस एंजेलिस, 28 जून (आईएएनएस)। वेब टेलीविजन सीरीज द बॉयज के बहु प्रतीक्षित दूसरे सीजन को 4 सितंबर जारी किया जाएगा।

द बॉयज सीजन 2 के पहले के एपिसोड्स को 4 सितंबर को जारी किया जाएगा। नए एपिसोड 9 अक्टूबर को सीजन के समापन के साथ हर शुक्रवार को प्रसारित उपलब्ध रहेंगे।

इसका ऐलान एक स्ट्रीमिंग वर्चुअल इवेंट के दौरान किया गया, जिसमें शो की पूरी कास्ट और कार्यकारी निर्माता एरिक क्रिपके भी मौजूद रहे।

क्रिपके ने कहा, आप सभी को सीजन 2 को दिखाए जाने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है। यह पागल कर देने वाला है, इसके और भी अधिक गहराई और इमोशन्स हैं।

आठ एपिसोड के इस एमेजॉन ओरिजिनल सीरीज को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Created On :   28 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story