जेम्स वैन के दिमाग में चल रही है एक अन्य मॉन्स्टर फिल्म की कहानी
- जेम्स वैन के दिमाग में चल रही है एक अन्य मॉन्स्टर फिल्म की कहानी
लॉस एंजेलिस, 8 मार्च (आईएएनएस)। एक्वामैन के निर्देशक जेम्स वैन जल्द ही अन्य मॉन्स्टर फिल्म की कहानी पर काम शुरू करने वाले हैं।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्मकार यूनिवर्सल की मॉन्स्टर विरासत को आगे ले जाने के लिए यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ टीमबद्ध हुए हैं।
हालांकि, बेनाम परियोजना की जानकारी अभी स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आई है। वैन फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे, जबकि इसके निर्देशक अभी तय नहीं हुए हैं।
यूनिवर्सल की द इन्विजिबल मैन के डेब्यू के एक सप्ताह बाद ही यह घोषणा की गई है। द इन्विजिबल मैन साल 1933 में इसी नाम की आई फिल्म का मॉर्डन डे वर्जन है। यूनिवर्सल की अन्य मॉन्स्टर फिल्मों में ड्रैकुला, फ्रैंक्स्टीन, द ममी, द वॉल्फ मैन और क्रिएचर फ्रॉम द ब्लैक लैगून शामिल हैं।
इस नई परियोजना के लिए रॉबी थॉम्पसन स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
Created On :   9 March 2020 9:00 AM IST