मनी हाइस्ट के कथानक का अंत पांचवे सीजन के साथ होगा

The story of Money Heist ends with the fifth season
मनी हाइस्ट के कथानक का अंत पांचवे सीजन के साथ होगा
मनी हाइस्ट के कथानक का अंत पांचवे सीजन के साथ होगा

लॉस एंजेलिस, 1 अगस्त (आईएएनएस)। बेहद सफल व लोकप्रिय स्पेनिश ड्रामा मनी हाइस्ट जिसे ला कसा दे पापेल नाम से भी जाना जाता है, अपने पांचवे और अंतिम सीजन के साथ लौटेगा।

वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया है कि प्लेटफॉर्म की सबसे सफल स्पेनिश भाषा की सीरीज मनी हाइस्ट की कहानी का अंत पांचवें सीजन के साथ हो जाएगा।

उन्होंने यह खबर अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया। पोस्ट में लिखा गया था, हाइस्ट का अंत हो रहा है।

मिगेल एंजेल सिल्वेस्टर और पैट्रिक क्रियादो जैसे कलाकारों के साथ इसकी शूटिंग जल्द ही स्पेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में शुरू होगी।

Created On :   1 Aug 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story