साउथ सुपरस्टार की नई फिल्म के टीजर ने मचाया धमाल, एक फिल्म में तीन रोल में नजर आएंगे धनुष

The teaser of Dhanushs new film made a big splash, Dhanush will be seen in three roles in one film
साउथ सुपरस्टार की नई फिल्म के टीजर ने मचाया धमाल, एक फिल्म में तीन रोल में नजर आएंगे धनुष
फैंस को टीजर के बाद फिल्म का इंतजार साउथ सुपरस्टार की नई फिल्म के टीजर ने मचाया धमाल, एक फिल्म में तीन रोल में नजर आएंगे धनुष

डिजिडटल डेस्क,मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक धनुष ने हालही में हॉलीवुड में डेब्यू किया। "द ग्रे मैन" फिल्म में उनके एक्शन सीन को अभी फैंस भुले भी नहीं थे कि, धनुष ने एक बार फिर अपनी नई फिल्म के टीजर से लोगों को दिवाना बना दिया है। धनुष की नई फिल्म "नानू वरुवेन" का टीजर कल यू-ट्वूब पर रिलीज हुआ। जिसे देखने के बाद अब उनके फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। 

वर्षों बाद एक-साथ नजर आएंगे दोनों भाई

धनुष के भाई सेल्वाराघवन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। साथ ही वह इस फिल्म में एक्टर की भूमिका भी निभा रहे है। साल 2011 के बाद ऐसा पहली बार है कि दोनों भाई एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म "मायक्कम एन्ना" में सेल्वाराघवन ने धनुष जोड़ी एक साथ नजर आई थी।

दिमाग को हिला देने वाली है कहानी

डेढ़ मिनट के इस टीजर से फिल्म की कहानी का कोई अंदाजा नहीं लग रहा है। लेकिन सीन्स देखकर ऐसा लग रहा है कि कहानी दिमाग को हिला देने वाली होगी। टीजर में धनुष डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं। एक किरदार में धनुष अपनी बेटी और पत्नि के साथ फैमिली मैन के रोल में नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरे किरदार में धनुष की उम्र कम लग रही है और वो एक सनकी और डरावने किरदार में नजर आ रहे हैं। 

इस सनकी किरदार में भी धनुष अपनी बेटी और पत्नि के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक टीनएजर लड़का भी दिखाई दे रहा है। साथ ही टीजर में सेल्वाराघवन भी दो किरदार में नजर आ रहे हैं। इस किरदार में वो एक ऐसे आदमी लग रहे है जिसने अपनी जिंदगी के कई साल जंगल में बिताए है।

डबल नहीं ट्रीपल रोल में हैं धनुष 

इस टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में धनुष का ट्रीपल रोल है। धनुष के दो किरदार तो दिखाई दे ही रहे हैं। लेकिन सेल्वाराघवन का जंगल वाला किरदार जिसमें वो तीरकमान पकड़े शिकार करते नजर आ रहे हैं। इस किरदार के कपड़े और धनुष चलाने का अंदाज काफी हद तक धनुष के यंग और सनकी वाले किरदार की तरह ही लग रहा है।  

इसके अलावा टीजर में एक टीनएजर लड़का जंगल में शिकारी से अपने को बचाने के लिए भागता नजर आ रहा है। जो बाद में किसी की हत्या भी कर रहा है। टीजर के खत्म होने से ठीक पहले सनकी धनुष का किरदार, फैमिली मैन धनुष का गला दबाता दिखाई दे रहा है। 

बता दें कि, धनुष और सेल्वाराघवन के अलावा एली अवराम, इंदुजा रविचंद्रन और योगी बाबू  भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म के टीजर को देखकर फैंस फिल्म को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड होंगे। 
 

Created On :   17 Sept 2022 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story