'कार्तिक-नायरा' के बीच आने वाला है तीसरा कोई

the third person is coming between Kartik-Nayara
'कार्तिक-नायरा' के बीच आने वाला है तीसरा कोई
'कार्तिक-नायरा' के बीच आने वाला है तीसरा कोई

टीम डिजिटल, मुम्बई. सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नये मेहमान की एंट्री होने वाली है. इन दिनों शो में कार्तिक और नायरा की केमिस्ट्री को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.लेकिन खबर है की दौनों की केैमेस्ट्री में कोई तीसरा आने वाला है. कार्तिक और नायरा शो में हनीमून पर जाने वाले हैं. इसी बीच सीरियल में श्रवण मेहता की एंट्री होने वाली है.

बताया जा रहा है की श्रवण किरण का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे, जिसकी नायरा से डांस अकादमी में मुलाकात होगी. नायरा और किरण फिर अच्छे दोस्त बन जाएंगे, जिसे देख कार्तिक को जलन महसूस होने लगेगी.
आपको बता दे की इसके पहले श्रवण करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और चैनल वी के शो 'बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर' में काम कर चुके है. अब किरण के तौर पर श्रवण 'ये रिश्ता..' में एंट्री करने वाले है. अब देखना ये है की श्रवण के आने से सीरियल में क्या मोड आता है, और कार्तिक और नायरा बीच दूरियां बढ़ती है और नहीं.

Created On :   4 Jun 2017 1:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story